प्यार भुलाया जा सकता है!

Hindi love poetry for heartbreak

HINDI POETRYLOVE POETRY

Swati Shikha Laxmi

6/26/20241 min read

सच तो ये है कि

प्यार भुलाया जा सकता है,

दफनाया भी जा सकता है,

प्यार की जो दिल मे जगह है

उसको लुटाया भी जा सकता है,

बहुत मधुर स्वर से लगते है

ये शब्द जब कोई बोले

कि तुम्हारी जगह मेरे दिल में

कोई नहीं ले सकता,

लेकिन यकीन मानो

इस जगह पर बने मकान तोड़ कर,

घर दुबारा भी बनाया जा सकता है,

सच तो ये है कि

प्यार भुलाया जा सकता है,

तुम भुलाए जा सकते हो,

तुम्हारा वजूद तुम्हारे पसंदीदा

शक्श की जिंदगी से

इस कदर मिटाया जा सकता है

कि एक दिन वो तुमसे उम्र भर का साथ मांगे,

ओर अगले ही दिन तुम सामने से गुजरो

तो पहचानने से इंकार माने,

प्यार भुलाया जा सकता है,

उसको अतीत मे दफनाया जा सकता है,

तुम चांद भी ला कर दे दो चाहे

यकीन मानो, किस्मत मे ना हो अगर

तो वो भी ठुकराया जा सकता है,

रूठे हुए को मनाया जा सकता है,

लेकिन जो रूठा ही ना मानने के लिए हो,

आखिर उनको कैसे अपना बनाया जा सकता है?

कोई झूठ बोले तो बयान बदलते है

लहजा बदलता है, तहजीब भी बदलती है,

हर दफा बोलने वाले की नजरें 10 दिशा मे भटकती है,

मगर सच्चाई, वो सिर्फ एक चाल चलती है

ओर खुशियां अपनी सीढ़ी से

100 दफा फिसलती है

और सच तो ये है कि

इंसान अगर तराशा हुआ हो

तो झूठ को भी सच मे बदला जा सकता है और प्यार अगर सच्चा हो तो

गलतफहमी में भी ता उम्र जिया जा सकता है !!

Swati Shikha Laxmi

प्यार भुलाया जा सकता है!